" हमारा प्रयास आपके सुखी दांपत्य जीवन हेतु "

A Registered & Reliable Service Provider

Terms & Condition

(धोखेबाजों से सावधान, हमारी दूसरी और कोई शाखा कहीं भी नहीं है| केवल Bank / Online Payment ही मान्य एवं वैध है)

विवाह संगम मेट्रीमोनि में आपका हार्दिक अभिनन्दन

धयान देने योग्य आवशयक निर्देश एवं शर्तें
  1. VSM सदस्य बनने हेतु वर/वधु, पक्ष/पक्षों से निवेदन है कि कृपया नियम एवं शर्तों को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ कर ही आप विवाह संगम मेट्रीमोनि के वेबसाइट का उपयोग करें, अगर आप किसी भी बातों से असहमत है तो कृपया इसका उपयोग न करें और न ही बायोडाटा भरें |
  2. सदस्यता हेतु वर (21 वर्ष) वधु (18 वर्ष) से कम नहीं होनी चाहिए |
  3. किसी के भी फोटो / बायोडाटा का दुरुपयोग न करें ऐसा करने पर आप स्वयं दोषी (जिम्मेदार) होंगे |
  4. फोटो / बायोडाटा पूर्ण पारदर्शी होने से भविष्य सुखमय रहेगा | विधवा / विधुर / तलाकशुदा प्रमाण-पत्र संलग्न करें |
  5. आशंका होने पर आपकी सदस्यता बगैर सुचना के रद्द की जा सकती है|
  6. सेवा शुल्क वापस नहीं होगा एवं न ही हस्तांनतरित होगा|
  7. सेवा शुल्क बैंक माध्यम से ही स्वीकार्य है नकद लेन-देन का दावा मान्य नहीं है |
  8. दोनों पक्ष एक दूसरे कि आर्थिक स्थिति, आय के स्रोत, घर परिवार, रहन-सहन, खान पान, शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता इत्यादि के बारे में खूब अच्छी तरह स्वयं जाँच पड़ताल कर के ही रिश्ता तय करें| थोड़ी सी भी लापरवाही ज़िंदगी अशांत कर सकती है| अत: किसी भी नज़दीकी पर क़तई भरोसा ना करें| इस मामले में VSM की कोई भूमिका अथवा जिम्मेदारी कभी नहीं होगी|
    1. दोबारा शादी की इच्छुक वर/वधू पक्ष अथवा वर-वधू दोबारा जीवन शुरुआत करने में देर ना करें| इसके लिए ज़रूरी है, कुछ एक मुद्दों पर गंभीरता से विचार करके समझौते की गुंजाइश अवश्य रखें| लग्न, मुहूर्त की प्रतीक्षा ना करें, क्यूँकि पहली शादी अवश्य यह सब देख कर ही हुई होगी|
    2. शादी करना / शादी-शुदा होना शारीरिक ज़रूरी एवं सामाजिक बाध्यता दोनो ही है| अतः संकल्पित मानसिकता का दबाव ना डालें|
  9. VSM वर / वधु पक्ष के बारे में उनके द्वारा दिए गए विवरण की ही जानकारी देने एवं परिचय कराने का माध्यम मात्र है |
  10. दहेज लेना-देना कानून अपराध है, जो कि वर / वधु दोनों पक्षों पर प्रभावी होता है, अतः सोच-विचार कर के ही रिश्ता तय करें| इस मामले में VSM की कोई भूमिका अथवा जिम्मेदारी कभी नहीं होगी|
  11. VSM किसी भी पक्ष के शादी कि जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करता है| शादी-विवाह वर / वधु के शारीरिक रंग कद- काठी एवं आकर्षण पर निर्भर करता है, साथ ही भाग्य का भी साथ होना आवशयक है हमारा काम अपने साथी सदस्यों को संतुष्ठ करना है, ताकि विश्वास बना रहे एवं भविष्य सुखमय हो |
  12. **  किसी भी न्यायिक मामले(मुकदमा) का समाधान जमशेदपुर कोर्ट में ही मान्य होगा  **

सधन्यवाद

विवाह संगम मेट्रीमोनि

      sangamvivaah@gmail.com