शुभ हार्दिक नमन,
विवाह संगम (Matrimony) दो अजनबियों को मिलाने का एक विश्वसनीय माध्यम मात्र है|
शादी विवाह जैसे पवित्र रिश्ते की कद्र करते हुए विवाह संगम अविवाहित (unmarried) , वर / वधु के (Bio Data) के आदान प्रदान का माध्यम तो है ही साथ ही विवाह संगम (Matrimony) विधवा (Widow) , विधुर (widower) , तलाकशुदा (Divored) , परित्यक्त की आतंरिक भावना को महसूस करते हुए उनके लिए भी सुयोग्य वर / वधु तलाशने में विशेष सहयोग करता है, ताकि उनके जीवन में भी फिर से बहार आ सके, उनका भी दुबारा वैवाहिक एवं दाम्पत्य जीवन सुखमय हो सके|
विवाह एक संस्कार है, जो स्त्री एवं पुरुष को संपूर्णता प्रदान करता है, जीवन को एक मकसद और गति प्रदान करता है, विवाह संगम सभी के भावनाओं का समान रूप से कद्र करते हुए उनके भावी सुखी जीवन हेतु मंगल कामना करता है और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करता है, कि विवाह संगम सबो के लिए खुशियों का मिलन संगम बन जाए|
Home | About Us | Terms & Conditions | Pricing / Service Charge | Payment | Member Login | Contact Us
© 2016, Vivaah Sangam